September 14, 2024
Nation Issue
लाइफ स्टाइल

इंजीनियरों को सचिवों का प्रभार देने का कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने किया विरोध

जगदलपुर

ग्राम पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रिय मांग को लेकर 16 मार्च से लगातार जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है। ऐसे में ग्राम पंचायतों में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में जपं व जिपं के सीईओ ने बिना कार्मिक विभाग में पदस्थ इंजीनियरों को पंचायत सचिवों का प्रभार दे दिया गया है। इसका छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने विरोध किया है।

फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव व संभाग प्रभारी कैलाश चौहान ने संयुक्त रूप से कलेक्टर व जिपं सीईओ को पत्र भेजकर इस तरह के गलत आदेश क का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इंजीनियरों पर निर्माण व रखरखाव की अधिकता होने के बावजूद अतिरिक्त समय देकर पूर्ण क्षमता के साथ अपना काम कर रहे हैं। इसके बाद उन्हें पंचायत सचिवों का गैर तकनीकी कार्य भी सौंप दिया गया है, ऐसे में ये काम उनके पद की गरिमा के विपरीत और सब इंजीनियरों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की स्थिति में जिला प्रशासन क्या उनका काम करेगा। इस आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग फेडरेशन ने की है।

Related posts

आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी: यहाँ तक पहुंची है सरकार की संदेश

admin

पैरेंट्स की मेंटल हेल्थ सुधारने में युवा कर सकते हैं मदद

admin

itel P55 Review: क्या यह बजट सेगमेंट में एक उत्कृष्ट विकल्प है?

admin

Leave a Comment