November 10, 2024
Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

12 हजार में LLB और 20 हजार में होगी BALLB की डिग्री

भोपाल

प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति ने 75 विधि कॉलेजों की तीन कोर्स की आगामी सत्र सत्र 2023-24, 2024-25 और 2025-26 फीस तय कर दी है। इसमें एलएलबी, एलएलएम, बीएएलएलबी और बीबीएएलएलबी कोर्स शामिल है। इनमें सबसे ज्यादा बीएड के तीन दर्जन एलएलबी कॉलेजों की फीस तय हुई है, जिनकी फीस में कोई परिवर्तन नहीं आया है। फीस कमेटी ने आगामी तीन सत्रों के लिए 75 विधि कालेजों की फीस निर्धारित कर दी है। इसमें एलएलबी में न्यूनतम फीस 12 हजार और अधिकत फीस 33 हजार रखी गई है। बीएएलएलबी और बीबीएएलएलबी की न्यूनतम फीस 20 हजार और अधिकतम फीस 55 हजार निर्धारित हुई है।

एलएलएम की फीस 18 हजार
एलएलएम की न्यूनतम फीस 18 हजार 800 रुपये सालाना निर्धारित की गई, तो अधिकतम सिर्फ एक कालेज की 77 हजार रुपये सालाना तय की गई है। फीस कमेटी अगले चरण में इंजीनियरिंग 10 कॉलेजों की फीस तय करेगा। अभी प्रोफेशनल कोर्स संचालित करने वाले लगभग 325 कॉलेजों की फीस तय होना शेष है। उनकी फीस तय करने की प्रक्रिया जारी है। इनकी कमेटी द्वारा सुनवाई की जा रही है। कमेटी को कुल 697 प्राइवेट कॉलेजों फीस तय करना है।

80 कॉलेजों के जमा नहीं हुए दस्तावेज
फीस कमेटी ने उच्च शिक्षा विभाग को प्रोफेशनल कोर्स संचालित करने वाले 80 कॉलेजों की सूची भेजी है। उक्त कॉलेज फीस तय कराना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कमेटी में प्रोसेसिंग फीस तो जमा कर दी, लेकिन एनसीटीई का अप्रूवल लेटर और विश्वविद्यालय की संबद्धता का सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है। यदि यह कॉलेज यह दस्तावेज जमा नहीं करते हैं ,तो उन्हें सत्र 2023-24 की काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर किया जाएगा।

कालेजों की बैलेंस शीट देखने के बाद ही कमेटी सदस्यों ने फीस का निर्धारण किया है। विधि कालेजों के आदेश जल्द ही कमेटी की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। विद्यार्थी वेबसाइट देखकर अपनी फीस की पुष्टि कर कालेजों में प्रवेश ले सकेंगे।
                                                                          डॉ. देव आनंद हिण्डोलिया, ओएसडी, प्रवेश एवं फीस विनियामक समिति

Related posts

पीएचई मंत्री श्रीमती उइके ने की नगरपालिका मण्डला के कार्यों की समीक्षा, जल-प्रदाय की समस्याओं के तुरंत निराकरण के दिये निर्देश

admin

दो करोड़ वार्षिक व्यवसाय वाले टोल नाके के संचालन की जिम्मेदारी महिला स्व-सहायता समूहों को

admin

आधे से ज्यादा प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर, 24 जिलों में अलर्ट

admin

Leave a Comment