Nation Issue
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

अंतर्राष्टीय श्रमिक दिवस – सेक्रो ने मंडल के 56 कर्मचारियों को सम्मानित किया

बिलासपुर

सेक्रो बिलासपुर मण्डल, रेलवे के कर्मचारियों तथा उनके परिवार के कल्याण के लिए हमेशा से ही कार्यरत है। इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर बिलासपुर मंडल के महिला कल्याणकारी संगठन सेक्रो के द्वारा मेहनतकश श्रमिकों को सम्मानित करने हेतु श्रमिक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन आज 3 मई को न्यू रेल क्लब में किया गया । इस समारोह में मंडल सेक्रो की अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय मुख्य अतिथि थी।

समारोह में मंडल सेक्रो अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय द्वारा रेल सेवा में 25 वर्ष पूरा कर चुके मंडल के 56 कर्मचारियों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मंडल सेक्रो उपाध्यक्षा श्रीमती अंजूबाला तथा मंडल की अन्य सेक्रो की सदस्याएं उपस्थित थीं । श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय ने उपस्थित रेल कर्मियों को श्रमिक दिवस की बधाई दी।अपने उदबोधन में उन्होने कहा कि आपके ही श्रम और उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए हर वर्ष 01 मई को श्रमिक दिवस मनाया जाता है 7 श्रमिक ना केवल रेलवे बल्कि हमारी भारतीय अर्थव्यवस्था और औद्योगिक प्रगति की प्रेरणा शक्ति है।  यह वास्तव में एक विशेष कार्य बल है जो समाज के कल्याण और बेहतर जीवन के लिए निरंतर प्रयास करते हैं। कहा भी जाता है कि मेहनतकश अपनी मेहनत से मिट्टी में भी सोना उगा सकते हैं ।साथ ही उन्होने अथक परिश्रम के साथ रेलवे के कार्यों में अहम योगदान देने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

अग्रसेन भवन का हॉल छोटा पड़ा, श्रद्धालु भक्तों की कथा सुनने उमड़ी भीड़

admin

पेड़ की डंगाल के गिरने से ग्रामीण की हुई मौत

admin

एसबीआई की मेन ब्रांच में अलसुबह लगी भीषण आग

admin

Leave a Comment