October 7, 2024
Nation Issue
छत्तीसगढ़

मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन की सहयोग से पुष्पलता बनी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी

कांकेर

हर रोज निकलने वाला सूरज हमें कितनी सीख दे जाता है, कैसे राज की बात सूरज की रौशनी उजाला के साथ उम्मीदों के नया सबेरा लाती है। संघर्षों के साथ अपनी मंजिलों की ओर चलने वाले विकासखण्ड चारामा के ग्राम डोकला निवासी चेतन राम साहू के जीवन में एक नया सबेरा आया।

श्रम विभाग द्वारा संचालित योजना छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत मजदूर चेतन राम साहू अपनी होनहार बेटी पुष्पलता साहू को पढ़ा-लिखाकर एक अच्छी जिंदगी देना चाहते थे, लेकिन आर्थिक मजबूरियां उनके रास्ते का रोड़ा बनकर खड़ी हो जाती थी। ऐसे समय में राज्य सरकार की मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना ने उन्हें मंजिल दिखाई। बेटी पुष्पलता साहू को बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई के लिए रस्तोगी कॉलेज आफ नर्सिंग भिलाई में दाखिला कराया। इस दौरान श्रम विभाग द्वारा प्रदान की गई प्रोत्साहन राशि ने उन्हें जीवन में आगे बढने का मौका दिया। उनके पिताजी चेतन राम ने बताया कि मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत् प्रथम किस्त के रूप में 17 हजार रुपए और द्वितीय किस्त 16 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि मिला, जिससे मैं अपनी बेटी की नर्सिंग के पढ़ाई पूर्ण करवा पाया।

श्रम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के योजनांतर्गत मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ लेकर आज मेरी पुत्री सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर हेल्थ एवं वेल्नेस सेन्टर चारभाठा में पदस्थ है। राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई इस प्रोत्साहन राशि की मदद से आज चेतनराम साहू का परिवार खुशहाल जीवन बिता रहा है। अब उनकी जीवन में भी सूरज की तरह एक नया सबेरा आ गया है। श्रम विभाग द्वारा विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर आयोजित श्रमिक सम्मेलन रायपुर में पुष्पलता साहू को सम्मानित किया गया, जिसके लिए मैं और मेरा परिवार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का सदा आभारी रहेंगे।

Related posts

अति नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव संपन्न, 42 मतदान केंद्रों को किया गया था शिफ्ट

admin

CG में पड़ने लगी गुलाबी ठंड, तापमान में गिरावट का दौर शुरू, इस बार पड़ेगी जोरदार ठंड

admin

छत्तीसगढ़ सरकार के जन हितैषी फैसलों की पहुंच दूरस्थ अंचल तक

admin

Leave a Comment