Nation Issue
देश

उच्च वेतन पर पेंशन के संबंध में अधिसूचनाएं जारी

नई दिल्ली
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ईपीएस-95 पेंशन योजना में शामिल कर्मचारियों को उच्च वेतन पर पेंशन देने के संबंध में अधिसूचनाएं जारी कर दी है।

मंत्रालय ने देर रात यहां जारी दो अधिसूचनाओं में बताया कि ये अधिसूचनाएं उच्चतम न्यायालय के चार नवंबर 2022 के निर्णय के अनुरूप जारी की गई हैं।
एक अधिसूचना में कहा गया है कि उच्च वेतन पर पेंशन का आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून 2023 होगी। इससे कर्मचारियों और नियोक्ताओं को उच्च वेतन पर पेंशन का आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। इससे पहले यह तिथि 03 मई 2023 घोषित की गई थी।

एक अन्य अधिसूचना में कहा गया है कि ईपीएफ और एमपी अधिनियम और सामाजिक सुरक्षा संहिता, 2020 को ध्यान में रखते हुए भविष्य निधि में नियोक्ताओं के योगदान के कुल 12 प्रतिशत में से ही 1.16 प्रतिशत अतिरिक्त योगदान लेने का निर्णय लिया गया है। यह प्रावधान उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरुप है।

 

Related posts

भारत और चीन के बीच साल 2020 में गलवान में हिंसक संघर्ष हुआ, ‘LAC पर हालात अभी भी तनावपूर्ण’: जनरल मनोज पांडे

admin

मणिपुर में मंगलवार रात रुक-रुक कर हुई गोलीबारी, 15-20 गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी

admin

मुंबई में तेज रफ्तार बीएमडब्लू ने बाइक को टक्कर मारी, पुणे जैसे हादसे में महिला की मौत

admin

Leave a Comment