September 10, 2024
Nation Issue
छत्तीसगढ़

रामसुंदर दास आज करेंगे शिवरीनारायण में 30 बिस्तर अस्पताल के भवन निर्माण का भूमिपूजन

रायपुर

महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के जिला जांजगीर-चांपा, कोरबा एवं बिलासपुर प्रवास का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त महाराज 5 मई 2023 को दोपहर 12 शिवरीनारायण में 30 बिस्तर अस्पताल के भवन निर्माण का भूमि पूजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, शाम 7 बजे कामधेनु गौशाला सेवा समिति द्वारा संचालित गौशाला ग्राम पचेड़ा, विकासखंड नवागढ़ में गौशाला निरीक्षण तथा स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। रात्रि 11 बजे उनका आगमन श्री दूधाधारी मठ रायपुर होगा।

इसी तरह 6 मई को सुबह 8 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से रवाना होकर 10 अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय बिलासपुर पहुंचेंगे यहां वे राष्ट्रीय सेमिनार में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12:30 बजे उनका आगमन श्री शिवरीनारायण मठ होगा, यहां दर्शन पूजन करेंगे। शाम 7 बजे स्वर्गीय वैद्य नात्थूराम कौशिक गौशाला ग्राम चिचोली, विकासखंड करतला, जिला कोरबा पहुंचकर गौशाला निरीक्षण के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। रात्रि 8:30 बजे ग्राम बीरतराई, विकासखंड करतला, जिला कोरबा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, रात्रि 10 बजे उनका आगमन जिला मुख्यालय जांजगीर होगा यहां नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़ेवाल के परिवार में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, रात्रि 11:30 बजे उनका आगमन श्री शिवरीनारायण मठ होगा।

Related posts

ईश्वर का महान प्रसाद है मानव जीवन – विज्ञान देव जी महाराज

admin

रायपुर की नूपुर चंद्राकर की बालीवुड में एंट्री

admin

प्रदेश में 22 हजार से ज्यादा हुए हैं क्वालिफाई, 1460 सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे

admin

Leave a Comment