September 10, 2024
Nation Issue
देश

द केरल स्टोरी को लेकर चल रहा विवाद, कर्नाटक में हो रही पॉलिटिक्स

बेंगलुरु

तटीय राज्य में महिलाओं के जबरन धर्मांतरण पर बनी केरल स्टोरी खूब चर्चा में है। इस विषय को बीजेपी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी भुनाने में लगी है। बीजेपी कर्नाटक में बड़ी संख्या में निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं के ध्रुवीकरण के लिए इसे यूज कर रही है। पार्टी दो पूर्व मुख्यमंत्रियों वीएस अच्युतानंदन (सीपीएम) और ओमन चांडी (कांग्रेस) जैसे राजनीतिक हस्तियों के कई साल पुराने बयानों को शेयर कर रही है।

वीएस अच्युतानंदन 2006-11 से केरल के मुख्यमंत्री थे। बयान 24 जुलाई, 2010 का है, को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया गया था। वीडियो में कहते सुना जा सकता है। 'उनकी योजना अगले 20 वर्षों में केरल को एक मुस्लिम राज्य बनाने की है। इसके लिए वे युवाओं को झांसा दे रहे हैं। उन्हें पैसे ऑफर कर रहे हैं। वे जोर देकर कहते हैं कि मुस्लिम आबादी बढ़ाने के लिए वे हिंदू लड़कियों से शादी करते हैं। इस तरह वे अपना बहुमत बढ़ा रहे हैं। और ये तरकीबें काम कर रही हैं!'

अमित मालवीय ने किया ट्वीट
यह वीडियो बुधवार को बीजेपी के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने शेयर किया। उन्होंने कहा कि अच्युतानंदन एक कट्टर कम्युनिस्ट थे, न कि कोई ऐसा व्यक्ति जिस पर भगवा विश्वदृष्टि को तोड़ने का आरोप लगाया जा सकता है। मालवीय ने आगे लिखा, 'सिर्फ वह ही नहीं, यहां तक कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री ओमन चांडी, जो 2004-2006 और फिर 2011-2016 के बीच केरल के मुख्यमंत्री थे, 2006-12 के बीच केरल विधानसभा के पटल पर 7,000 से अधिक धर्मांतरण स्वीकार करने का रिकॉर्ड है।'

'शुतुरमुर्ग की तरह रेत में नहीं गाड़ सकते गर्दन'
अमित मालवीय ने लिखा, 'लव जिहाद वास्तविक और खतरनाक है। हमारी लड़कियों को बहला-फुसलाकर कट्टरपंथी आतंकी संगठनों के लिए यूज किया जा रहा है। हम शुतुरमुर्ग की तरह अपने जोखिम पर अपने सिर रेत में गाड़ सकते हैं। जितनी जल्दी हम सोचेंगे हैं, यह हममें से बाकी लोगों को भी अपनी चपेट में ले लेगा। केरल की कहानी इस बात की गंभीर याद दिलाती है कि अगर हम अभी कार्रवाई नहीं करते हैं तो आगे क्या होगा।'

शशि थरूर का ट्वीट वायरल
नेटिजन्स ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर का एक पुराना ट्वीट भी निकाला जिसमें उन्होंने कुछ महिलाओं के बारे में शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि कुछ बेटियों को गुमराह करके उनके पति अफगानिस्तान ले गए और वे वहां अफगानिस्तान में फंस गई हैं।

मंगलवार को थरूर ने द केरल स्टोरी को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने ट्वीट किया, 'कई लोग मेरे 2021 के इस ट्वीट को फैला रहे हैं जैसे कि यह ट्रेलर और द केरला स्टोरी के प्रचार के लिए मेरी वर्तमान आपत्तियों को कम कर देता है।'

Related posts

भारत दुनिया की कैंसर की राजधानी बन गया है , डॉक्टरों ने कहा – ‘2040 तक और बिगड़ सकते हैं हालात’

admin

असम गैंगरेप का आरोपी पुलिस हिरासत से भागा, तालाब में कूदने से हुई मौत

admin

मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे के बीच भारत में इसकी स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने समीक्षा बैठक की

admin

Leave a Comment