रायपुर
छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा कोरबा जिले के विकासखण्ड-पोड़ी-उपरोड़ा के मिनीमाता बांगो परियोजना अंतर्गत बांध में पुराने इरीगेशन स्लुस गेट अंतर्गत इमरजेंसी तथा सर्विस गेटों को आपरेटिंग सिस्टम सहित बदलकर नवीन गेटों का प्रतिस्थापन संबंधी कार्य तथा इन गेटों के संचालन हेतु गेन्ट्रीकेन स्थापना कार्य के लिए पांच करोड़ 18 लाख 64 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता मिनीमाता (हसदेव) बांगो परियोजना जल संसाधन विभाग बिलासपुर को प्रदान की गई है।