September 10, 2024
Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

ताप विद्युत गृह सारनी की इकाई 10 और 11 ने 200 दिन लगातार विद्युत उत्पादन का बनाया रिकार्ड

दोनों इकाईयों का पीएएफ 100 और पीएलएफ 97 फीसदी से अधिक

भोपाल

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार की 250-250 मेगावाट स्थापित क्षमता की इकाई क्रमांक 10 व 11 ने गत दिवस लगातार 200 दिन तक सतत् विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया। ये दोनों इकाईयां 15 अक्टूबर 2022 से अभी तक लगातार क्रियाशील हैं। उल्लेखनीय है कि इन दोनों इकाईयों ने गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में भी 200 दिन से अधिक अनवरत विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान बनाया था।

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के एक ही ताप विद्युत गृह (सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी) की दो इकाईयों ने श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए समान रूप से अनवरत 200 दिन से अधिक विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान पहली बार बनाया है।

सारनी की इकाई क्रमांक 10 द्वारा 101.01 प्रतिशत पीएएफ (प्लांट अबेविलिटी फेक्टर), 97.8 प्रतिशत पीएलएफ (प्लांट लोड फेक्टर) व 7.67 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन और इकाई क्रमांक 11 ने 101.5 प्रतिशत पीएएफ, 98.1 प्रतिशत पीएलएफ व 7.8 प्रतिशत ऑक्जलरी कंजम्पशन की उपलब्धि हासिल की।

ऊर्जा मंत्री ने दी बधाई- सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के विद्युत गृह क्रमांक चार की इकाई 10 व 11 द्वारा लगातार 200 दिन तक विद्युत उत्पादन करने की अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे और पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने विद्युत गृह क्रमांक चार के समस्त अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि समस्त विद्युत अभियंता व कार्मिक श्रेष्ठता के इस मापदंड को बरकरार रखते हुए भविष्य में नए कीर्तिमान रचेंगे।

 

Related posts

मेट्रो का रानी कमलापति तक सेफ्टी ट्रायल हुआ सक्सेस

admin

प्रदेश के 205 MLA करोड़पति, 90 विधायकों पर आपराधिक केस, 34 पर गंभीर आरोप

admin

लोकसभा चुनाव की घोषणा 15 मार्च के पहले संभावित, मप्र में भारत जोड़ो न्याय यात्रा से शुरू होगा कांग्रेस का चुनाव अभियान

admin

Leave a Comment