Nation Issue
जबलपुर मध्य प्रदेश

बनास नदी में रेत उत्खनन व परिवहन के मामले में जांच कार्यवाही से क्यों बच रहा वन विभाग?,परिक्षेत्र अधिकारी की भूमिका दिख रही संदिग्ध

सीधी

एक तरफ जहां बनास नदी में रेत उत्खनन एवं परिवहन के मामले को जैसे ही मीडिया द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया तो जिला कलेक्टर एवं जिला खनिज अधिकारी सीधी द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए शीघ्र जांच कराकर कार्यवाही किए जाने का आस्वासन दिया गया ठीक इसी तरह वन विभाग की भी प्रमुख और प्राथमिक जिम्मेदारी है की वन सीमा पर उत्खनन व परिवहन को लेकर ठोस कार्यवाही करे लेकिन उसके द्वारा जांच कार्यवाही करने की तो बात दूर परिक्षेत्र अधिकारी खुद को बचते बचाते नजर आ रहे हैं जिससे उनकी भूमिका संदिग्ध नजर आती है जिस पर सवाल उठना स्वाभाविक है।

सूत्रों की माने तो सीधी एवं शहडोल जिले की सीमा को बनाती बनास नदी सदियों से अविरल धारा के साथ बहती रही है उसी नदी में रेत कारोबारी द्वारा बड़ी-बड़ी मशीनें जेसीबी एवं पोकलैंड के जरिए रेत उत्खनन कर हाईवा डंपर से परिवहन किया जा रहा था इतना ही नहीं शहडोल जिला के साथ सीधी जिले की सीमा क्षेत्र से भी रेत का उत्खनन परिवहन शुरू होने लगा था तब मझौली तहसील के स्थानीय मीडियामामले को लेकर खबर प्रकाशित की गई जिसमें कलेक्टर सीधी एवं खनिज अधिकारी सीधी के द्वारा शीघ्र जांच कार्रवाई की बात कही गई है लेकिन रेंजर मझौली द्वारा आज दिनांक तक मौके में न पहोंचना उन्हें संदेह के दायरे में खड़ा कर रहा है।

Related posts

इंदौर इसलिए नंबर 1, PM के रोड शो में बिखरे फूलों को महापौर ने झाडू लगाकर किया साफ

admin

मध्य प्रदेश में निजी स्कूल नहीं मान रहे सरकार की बात, पोर्टल पर नहीं दी स्कूल फीस की जानकारी, अब होगा एक्शन!

admin

भगवान महावीर ने समाज को सत्य, अहिंसा और त्याग का मार्ग दिखाया : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

admin

Leave a Comment