November 9, 2024
Nation Issue
राजनीति

पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा का दीपक जोशी से पार्टी ना छोड़ने का किया आग्रह

भोपाल

पूर्व CM कैलाश जोशी के पुत्र और पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। इसी बीच पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने सोशल मीडिया पर दीपक जोशी से सार्वजनिक अपील की है। इसके पहले वह दीपक जोशी से मिले भी थे। उन्होंने कहा कि परिवार में जो भूल-चूक हुई है, उसे सुधार करना चाहिए, न कि परिवार से दूर जाना चाहिए। मुझे विश्वास है कि आप मेरे निवेदन पर पुनर्विचार करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे फोन पर बात की, लेकिन जोशी अपनी बात पर अडिग हैं। यह भी संभावना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वे सीएम शिवराज के खिलाफ बुधनी से चुनाव लड़ें।

बीते दिन दिन से बीजेपी का संगठन दीपक जोशी को मनाने में जुटा है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान के बाद जोशी के अगले कदम को लेकर संशय बढ़ गया था। नरोत्तम ने कहा था कि दीपक जोशी पार्टी के सम्मानित नेता हैं। इसके बाद जोशी ने भी कहा था कि वे भोपाल में संगठन के लोगों से मिलेंगे, तब अंतिम फैसला करेंगे। अब लग रहा है कि बातचीत से बात नहीं बनी।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर जोशी से बातचीत की। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने भी उन्हें मनाने की कोशिश की। उन्होंने जोशी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मिलाने का प्रस्ताव दिया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

एक हिंदी अखबार से बात करते हुए जोशी ने कहा कि बीजेपी की सरकार होने के बावजूद उनके छोटे-छोटे काम भी नहीं हो रहे। उनके पिता का स्मारक दयनीय हालत में है। उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की। 15 दिन पहले वीडी शर्मा से भी मिले, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसके बाद उन्होंने एक मई को बीजेपी छोड़ने का निर्णय किया।

जोशी ने कहा कि वे बिना शर्त कांग्रेस में जा रहे हैं। मैं अपने निर्णय को किसी भी कीमत पर नहीं बदलूंगा। यह मेरे लिए सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस नेतृत्व कहेगा तो वे बुधनी से शिवराज के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं।

Related posts

बिहार में सीटों के बटबारे का इंतजार हुआ ख़त्म, एनडीए ने किया शीट शेयरिंग का ऐलान

admin

अन्याय को मिटाने के लिए राहुल गांधी का दावा- सरकार बनते ही 15 अगस्त तक 30 लाख पदों पर भर्ती कर देंगे शुरु

admin

वाम-TMC की नहीं बनती, AAP और कांग्रेस से तकरार बरकरार; विपक्षी एकता में रोड़े हजार

admin

Leave a Comment