September 18, 2024
Nation Issue
Uncategorized

अस्पताल में महिलाकर्मी से हैवानियत, दांत तोड़कर किया रेप

नईदिल्ली

राजधानी दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल (GB Pant Hospital) में 40 वर्षीय महिला कर्मचारी के साथ हैवानियत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के परिचित युवक ने उस पर जानलेवा हमला कर दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवक ने महिला के सिर पर किसी भारी वस्तु से वारकर उसके दांत तोड़ दिए और उसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में उसके खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म और हमला करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन ने महिला के साथ हैवानियत की बात से इनकार किया है। उनका कहना है कि महिला से पूछताछ करने और मेडिकल जांच में सामने आया है कि उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार करके उसके दांत तोड़े गए हैं। ऐसा लगता है कि आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की है तो उस दौरान उसने लात मारी है। बहरहाल, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

पुलिस ने बेटे को बुलाया तो हुआ खुलासा : दो मई की सुबह करीब 8 बजे पुलिस ने महिला के 20 वर्षीय बेटे को अस्पताल बुलाया तो उसे मां के साथ हुई हैवानियत का पता चला। बेटे ने आरोप लगाया है कि पुलिस मामले को हल्का बताने में जुटी है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि वह मामले में ठोस कार्रवाई चाहते हैं, लेकिन पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है।

एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती

बुरी तरह से जख्मी हालत में महिला को लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। दो मई को ही इमरजेंसी में महिला का ऑपरेशन किया गया। पीड़िता के बेटे के मुताबिक, उसकी मां आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं और हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, आरोपी के बारे में पुलिस का कहना है कि वह पीड़ित महिला का पुराना जानकार है। वह वेटर का काम करता है। महिला का बयान लेने के बाद उसे झिलमिल इलाके से दबोचा गया है।

वारदात के बाद आरोपी फरार

पीड़ित महिला अपने परिवार के साथ पूर्वी दिल्ली में रहती है। वह जीबी पंत अस्पताल में ठेकेदार के पास करती है। एक साल पहले महिला के पति की कैंसर के बाद मौत हो गई थी। रोजाना दोपहर तीन से रात 10 बजे के बीच उसकी ड्यूटी रहती है। वह एक मई की रात ड्यूटी खत्म कर निकली थी। इस दौरान आरोपी ने अस्पताल में ही उसे रोक लिया और उस पर हमला कर उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था।

 

Related posts

‘देश में कांग्रेस से अलग रहकर कोई भाजपा को नहीं हरा सकता’, बिहार विपक्ष की बैठक पर क्या बोले पप्पू यादव

admin

What You May Have Missed at the Alley 33 Fashion Event

admin

दिल्ली शराब नीति घोटाला: सीबीआई ने पूर्व आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्णन को मिली क्लीन चिट

admin

Leave a Comment