October 7, 2024
Nation Issue
खेल

T20 क्रिकेट में 600 छक्के जड़ क्रिस गेल के क्लब में शामिल हुए रसेल

नई दिल्ली

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने गुरुवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ा मुकाम हासिल किया। आईपीएल 2023 के 47वें मुकाबले में उन्होंने 2 गगनचुंबी शॉट जड़ टी20 क्रिकेट में अपने 600 छक्के पूरे किए। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के मात्र तीसरे बल्लेबाज बने हैं। जी हां, इस लिस्ट में क्रिस गेल 1000 से अधिक छक्के जड़ राज कर रहे हैं, वहीं हमवतन कीरोन पोलार्ड दूसरे पायदान पर हैं। रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों पर 1 चौका और दो छक्के जड़ 24 रनों की छोटी मगर तूफानी पारी खेली। इस मैच को कोलकाता 5 रनों से जीतने में कामयाब रहा।

बात आंदे रसेल की करें तो उन्होंने अभी तक खेले 446 मैचों में उन्होंने 167.73 के स्ट्राइक रेट के साथ 7488 रन जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 600 छक्कों के अलावा 500 से अधिक चौके भी लगाए हैं। वेस्टइंडीज के अलावा वह दुनियाभर की टी20 लीग्स में भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हैं।

बात टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की करें तो क्रिस गेल 1056 छक्कों के साथ टॉप पर हैं, वहीं कीरोन पोलार्ड 812 छक्कों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। बात भारतीय खिलाड़ियों की करें तो रोहित शर्मा इस सूची में 472 छक्के जड़ टॉप पर हैं। वह टी20 क्रिकेट में 500 छक्के पूरा करने से 28 शॉट्स दूर हैं। उनके बाद 366 छक्कों के साथ विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज-

क्रिस गेल- 1056
कीरोन पोलार्ड- 812
आंद्रे रसेल- 600*
ब्रेंडन मैक्कुलम- 485
कोलिन मुनरो- 480
रोहित शर्मा- 472

बात केकेआर बनाम एसआरएच मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 171 रन लगाए थे। रिंकू सिंह ने इस दौरान 46 तो कप्तान नीतिश राणा ने 42 रनों की पारी खेली थी।

Related posts

शीर्ष पर काबिज केकेआर को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे रॉयल्स

admin

बीसीसीआई को झटका, हेल्थ मिनिस्ट्री तंबाकू ऐड्स बंद कराने के मूड में

admin

क्रिकेट टीम के दौरे से पहले पाकिस्तान पहुंचा न्यूजीलैंड का सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल

admin

Leave a Comment