September 18, 2024
Nation Issue
छत्तीसगढ़

खेत में ट्रैक्टर पलटने से 2 बच्चों की मौत, 3 गंभीर

जगदलपुर

बस्तर जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कावडगांव में शुक्रवार की सुबह ट्रैक्टर पलट जाने से दो बच्चों की मौत हो गई है, वहीं इस दुर्घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हे उपचार के लिए भानपुरी सिविल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल रिफर कर दिया गया है। मृतक और घायल सभी लोग किसान सुकरू के परिवार के हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खेत में ट्रैक्टर लेकर खेती संबंधी काम के लिए गए हुए थे, जब खेत में काम पूरा हुआ तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को खेत से बाहर निकाला और लौट रहा था। इसी बीच गांव के कुछ बच्चे समेत अन्य भी ट्रैक्टर में सवार हो गए। ट्रैक्टर कुछ दूरी पर जाने के बाद सड़क किनारे चौड़ा कटाव में अनियंत्रित होकर अचानक ट्रैक्टर के पलटने से दो बच्चों की दबकर मौके पर मौत हो गई, मृतक बच्चों की उम्र 06 और 07 वर्ष है।

Related posts

CG में 4 जिले और 49 तहसील सूखे की चपेट में, राजस्‍व विभाग ने कलेक्‍टरों से तलब की रिपोर्ट

admin

कलेक्टर और एसपी सुनिश्चित करें कि किसी भी वाहन पर साउंड बॉक्स ना बजे: डॉ. राकेश गुप्ता

admin

छत्तीसगढ़-मुख्यमंत्री ने बहनों से बांधवाई राखी, रक्षाबंधन का उपहार देने का किया वादा

admin

Leave a Comment