Nation Issue
छत्तीसगढ़

जातीय जनगणना पर बिहार सरकार को पटना हाई कोर्ट से मिला करारा जवाब

पटना

जैसा अनुमान लगाया जा रहा था कि जातीय जनगणना करने पर उतारू बिहार की नीतीश नीत सरकार को उच्च न्यायालय से झटका लगने वाला है और वैसा ही हुआ। गुरुवार को पटना हाईकोर्ट ने अपना निर्णय सुनाते हुए जातीय जनगणना पर फिलहाल रोक लगा दिया। कोर्ट ने सर्वे के दौरान प्राप्त डाटा को संरक्षित रखने का भी आदेश दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी। कोर्ट के फैसले के बाद बिहार में सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े करने में जुटी है। वहीं कोर्ट के रोक के बाद कुछ और सवाल सियासी फिजां में तैरने लगे हैं।

क्या कहा हाईकोर्ट ने
पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी. चंद्रन की खंडपीठ ने अपने अंतरिम फैसले में तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगाते यह निर्देश भी दिया कि जातीय गणना को लेकर अब तक जो डाटा कलेक्ट किया गया है उसे सुरक्षित रखा जाए। उच्च न्यायालय ने साफ कहा कि जनगणना करना केंद्र सरकार के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है। बाबजूद जनगणना कराना संविधान का उल्लघंन है। साथ ही न्यायालय ने कुछ सवाल भी उठाए। मसलन इस गणना का उद्देश्य क्या है? क्या इसे लेकर कोई कानून भी बनाया गया है?

सरकार के तर्क क्या थे ?
इस मामले में महाधिवक्ता पीके शाही ने उच्च न्यायालय को राज्य सरकार द्वारा कराए गए सर्वे की जानकारी देते बताया कि राज्य सरकार जन कल्याण की योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वन के लिए सर्वे करा रही है। इस गणना के बाद पिछड़े व दलित लोगों को उनकी जनसंख्या के हिसाब से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसलिए सर्वे के निर्णय करने से पहले बिहार विधानसभा और विधान परिषद के पटल पर पूरे प्रस्ताव को रखा गया। और प्रस्ताव पारित होने के बाद ही सर्वे कराने का निर्णय लिया गया है।

जनगणना कब और क्यों हुआ ?
दरअसल जातीय जनगणना अंग्रेजी सरकार की सोच है। इसके पीछे का तर्क यही था कि भारत पर शासन करना है तो इसे बांट कर रखना होगा। अंग्रेजों की यह नीति रही है कि धर्म ,जाति के घेरे में बांटो और राज्य करो। इस लिहाजन ब्रिटिश सरकार ने 1931 में जनगणना कराया। यह जनगणना वर्ष 1941में भी होनी थी। परंतु विश्व युद्ध के कारण यह संभव नहीं हो सका। आजाद भारत में अब तक केंद्र की किसी सरकार ने जनगणना की सिफारिश नहीं की। इसकी वजह भी थी कि तत्कालीन नेता देश को कबिलायी संस्कृति की ओर नहीं ले जाना चाहते थे। बड़ी मुश्किल से आजादी के आंदोलन के आधार पर भारत कन्याकुमारी से कश्मीर तक एक सूत्र में बंधा था ,अब पीछे लौट कर फिर से कबीला की संस्कृति में लौटना बढ़ते भारत के लिए ठीक नहीं है।

लालू प्रसाद ने इस जिन्न को निकाला
वर्ष 1990 में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद ने मंडल के बहाने जातीय जनगणना की मांग की थी। पिछड़ों के मसीहा कहे जाने वाले लालू प्रसाद ने सत्ता प्राप्ति के लिए तथा पिछड़ों की गोलबंदी को एक्टिव करने के लिए यह सगूफा छोड़ा। बाद में नीतीश कुमार इसलिए जातीय जनगणना के पक्ष में खड़े दिखे ताकि लालू प्रसाद पिछड़ों के मसीहा न बन जाए। नीतीश कुमार ने इसे एक बड़ा रूप देने किए विधान मंडल के दोनो सदनों में रखा। इसके पीछे राजनीति यह थी जिसे जनगणना का विरोध करना है उसका इतिहास भी दर्ज हो। और यही वजह भी थी कि प्रस्ताव पारित भी हुए । हां, इस जातीय जनगणना की सहमति ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को एक प्लेटफार्म जरूर उपलब्ध करा डाला।

कोर्ट ने क्यों लगाई फटकार ?
उच्च न्यायालय ने साफ कहा कि जनगणना कराना आपका काम नही है। यह केंद्र सरकार का संवैधानिक अधिकार है। इस जनगणना पर होने वाले खर्च पर भी सवाल उठाया। उच्च न्यायालय ने जनगणना पर होने वाले खर्च पर भी सवाल उठाया कि जनता के दिए टैक्स से इस मद में 500 करोड़ खर्च करना सर्वथा अनुचित है। जातीय जनगणना को लेकर उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि पिता के आधार पर जाति की पहचान की प्रक्रिया भी सही नहीं। जनगणना के बहाने कई अन्य जानकारियां भी ली जा रही हैं जिससे निजता पर खतरा भी है। रही जाति की जानकारी तो ये आंकड़े स्कूल में भी है। इसके साथ बीपीएल, एबीपीएल कार्ड में भी जातीय जानकारी है। फिर क्यों जनगणना। बहरहाल, जातीय आवरण में राजनीति के इस खास पल में वर्तमान सरकार खुद सवालों के कठघरे में है। लेकिन कोर्ट के इस रोक से परोक्ष रूप से राज्य में महागठबंधन को तो झटका लगा है परंतु भाजपा की भारतीयता को एक बल जरूर मिला है।

Related posts

राज्यपाल रमेन डेका ने राजभवन में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की परिचयात्मक बैठक ली

admin

मुख्यमंत्री साय से दयानंद ने सौजन्य मुलाकात की

admin

तारबाहर थाने में महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल, टीआई को किया लाईन अटैच

admin

Leave a Comment