September 10, 2024
Nation Issue
छत्तीसगढ़

शंकरनगर और तेलीबांधा टँकी से अब नहीं होगा लीकेज

रायपुर

तेलीबांधा और शंकरनगर के ओवरहेड टैंक में लीकेज हो गई थी, जिस वजह से स्वच्छ पेयजल व्यर्थ बह रहा था। लीकेज को खत्म करने तथा कुछ तकनीकी समस्याओं को दूर करने के लिए कल शाम पेयजल सप्लाई के बाद आज सुबह शट डाउन कर रायपुर नगर निगम द्वारा रिपेयरिंग का कार्य प्रारंभ किया गया। जिस वजह से तेलीबांधा और शंकरनगर समेत खमतराई और भनपुरी ओवरहेड टैंक से जुड़े क्षेत्र आज प्रभावित रहे। इन जगहों पर कल सुबह से पहले की तरह  पेयजल सप्लाई सुचारू हो जाएगी।

निगम के फिल्टर प्लांट के प्रभारी अभियंता बद्री चन्द्राकर तथा नरसिंह फरेंद्र ने बताया कि तेलीबांधा तथा शंकर नगर की टँकीयों में लीकेज की समस्या थी। इनलेट पाइप में भी सुधार की आवश्यता थी। साथ ही मेन पाइप लाइन में भी तकनीकी दिक्कतें थी जिस वजह से तेलीबांधा और शंकर नगर समेत इससे जुड़े खमतराई और भनपुरी क्षेत्र के घरों में भी भरपूर मात्रा में पेयजल नहीं पहुंच पा रहा था। आज मरमत के बाद इन जगहों पर कल सुबह से भरपूर मात्रा में पेयजल पहुंचने लगेगा।

Related posts

पुरंदर के लिए कार्यकर्ता तय कर रहे हैं बैठक और प्रचार, मिल रहा है पुरजोर समर्थन

admin

कांग्रेस हर घर द्वार पहुंचने तैयार, 15 नवबंर तक चलेगा अभियान: बिस्सा

admin

रुलाने लगा है कि लाल टमाटर, चिल्हर में 50-55 रुपये किलो

admin

Leave a Comment