September 21, 2024
Nation Issue
लाइफ स्टाइल

एसिडिटी की समस्या को चटनियों से करें दूर

एसिडिटी एक ऐसी समस्या है जो कि कभी भी, किसी को भी परेशान कर सकती है। इसके पीछे कोई बड़ा कारण नहीं होता और न ही कोई तय समय। ऐसे में दवाइयों का सेवन करने से अच्छा है कि आप कुछ देसी उपायों की मदद लें। दरअसल, दवाइयां एसिडिटी कम करती हैं लेकिन ये पेट की परतों का भी नुकसान करती हैं। इसके अलावा ये आपके पेट का पीएच भी बिगाड़ देती हैं जिससे आपको दूसरी समस्याएं हो सकती हैं। तो, एसिडिटी की दवा खाने की जगह इन चटनियों को खाएं। जी हां, सुनकर अजीब लगा होगा लेकिन आइए जानते हैं इन्हें बनाने की रेसिपी और फायदे।

पुदीने की चटनी
पुदीने की चटनी एसिडिटी कम करने में मददगार है। पुदीना, एंटाएसिडिक है जो कि एसिड रिफलक्स को कम करने में मददगार है। इसके अलावा पुदीने की खास बात ये भी है कि ये ठंडक पैदा करने वाला है। ये पेट के बाइल जूस को कम करता है, पीएच बैलेंस करता है और एसिडिटी कम करने में मददगार है। तो, पुदीने की पत्तियां लें, इसे पीस लें इसमें थोड़ा सा काला नमक मिलाएं और नींबू का रस मिलाएं। फिर इसका सेवन करें।

अजवाइन की पत्तियों की चटनी
अजवाइन की पत्तियों से बनी चटनी आपकी सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। आपको बस करना ये है कि अजवाइन की कुछ पत्तियों को पीस लें, इसमें थोड़ा नमक और नींबू का रस मिला लें। फिर इसका सेवन करें। ये तुरंत एसिडिटी कम करने में मददगार है।

नारियल की चटनी
नारियल की चटनी, सेहत के लिहाज से कई प्रकार से फायदेमंद है। ये चटनी एसिडिक जूस को शांत करने के साथ पेट के पीएच को बैलेंस करती है। बस ध्यान रखें कि इस बनाते समय इसमें मिर्च मसाले का ज्यादा इस्तेमाल न करें। बस कच्चा नारियल लें इसे पीस कर रख लें। अब इसमें ऊपर से काला नमक और जीरा पाउडर मिलाएं। अब इसे खाएं।

Related posts

अच्छी फोटोज क्लिक करने के लिए एंड्रॉइड फोन की शानदार ट्रिक्स

admin

नोरोवायरस के वैक्सीन का क्लिनिकल टेस्ट आरंभ: इसका महत्व और प्रभाव

admin

बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें Lenovo Laptop

admin

Leave a Comment