October 4, 2024
Nation Issue
राजनीति

ED की रेड: बोले सौरभ भारद्वाज- ‘जितना एजेंसियों का दुरुपयोग केंद्र कर रही उतना तो अंग्रेजों ने भी नहीं किया’

नई दिल्ली

आम आमदी पार्टी के नेता राज कुमार आनंद के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह रेड मारी। प्रवर्तन निदेशालय की इस छापेमारी का दिल्ली के मंत्री और आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कटाक्ष किया। उन्होंने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि एजेंसियों का जितना दुरुपयोग केंद्र सरकार कर रही उतना तो अंग्रेजों ने भी नहीं किया। AAP नेता राज कुमार आनंद के परिसरों पर छापेमारी पर एएनआई से बात करते हुए भारद्वाज ने कहा, "राज कुमार आनंद की गलती यह है कि वह AAP विधायक और पार्टी से मंत्री हैं। यहां तक कि ब्रिटिश काल के दौरान भी, अगर आपको किसी घर की तलाशी लेनी होती थी तो आपको अदालत से तलाशी वारंट की आवश्यकता होती थी। इसके बाद आप पुलिस और किसी एंजेसी को तलाशी के लिए घर में प्रवेश करने की अनुमति देते हैं। आप मंत्री ने कहा लेकिन आज ईडी को किसी वारंट की जरूरत नहीं है। आज ईडी अधिकारी तय करते हैं कि किसके घर पर छापा मारना है।
 
 भारद्वाज ने कहा, छापे केवल विपक्षी नेताओं के परिसरों पर मारे जाते हैं। उन्होंने पूछा अब तक कितने भाजपा मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के परिसरों पर छापे मारे गए हैं? अब बीजेपी को जवाब देने की जरूरत है। आप विधायक ने कहा यह एजेंसियों का दुरुपयोग है। यह विपक्ष की आवाज को चुप कराने का षड्यंत्र है। यह तरीका अपना कर भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव जीत सकती है क्योंकि हालात देखते हुए यह तय है कि चुनाव के बाद उनकी वापसी नहीं होगी।''
 
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने सिविल लाइंस इलाके में AAP नेता और दिल्ली के श्रम और रोजगार मंत्री राज कुमार आनंद के आवास पर छापेमारी की। आज सुबह 9 बजे उनसे जुड़े परिसरों में तलाशी ली गई। छापा मार रहे निदेशालय के दलों के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक टीम भी है। आनंद के खिलाफ जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने अंतरराष्ट्रीय हवाला लेनदेन के अलावा सात करोड़ रुपये से अधिक की सीमा शुल्क चोरी के लिए आयात की गलत जानकारी देने को लेकर आरोप पत्र दायर किया था। यह जांच इसी आरोप पत्र से जुड़ी है।आनंद (57) अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार में सामाजिक कल्याण और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री हैं। वह पटेल नगर से विधायक हैं।
 
ED ने कानून के तहत कार्रवाई की- BJP
बहरहाल, भाजपा की दिल्ली इकाई के सचिव हरीश खुराना ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने कानून के तहत यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा, ‘‘हम वर्षों से यह कहते आ रहे हैं कि केजरीवाल और उनके मंत्री घोटालों में शामिल हैं। ईडी की कार्रवाई कानून के मुताबिक है। यह पता चला है कि यह छापेमारी कुछ हवाला और सीमा शुल्क संबंधी जांच को लेकर है।''

Related posts

एकनाथ शिंदे बोले- जय-वीरू की तरह हमारी दोस्ती, देवेंद्र फडणवीस ने भी लगाई मुहर

admin

रेल मंत्री के इस्तीफे संबंधी बयानों पर BJP का पलटवार, कहा- रेल दुर्घटना पर राजनीति से बाज आए कांग्रेस

admin

NCP ने अजित पवार समेत 9 विधायकों के खिलाफ दायर की अयोग्यता याचिका, ECI को भी लिखा पत्र

admin

Leave a Comment