October 4, 2024
Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

स्पेशल डीजी विपिन माहेश्वरी हो रहे हैं रिटायर, अवस्थी बनेंगे स्पेशल डीजी

भोपाल

स्पेशल टास्क फोर्स के चीफ विपिन माहेश्वरी इस महीने के अंत में रिटायर होने जा रहे हैं। उनकी जगह पर इस महत्वपूर्ण पद पर किसे पदस्थ किया जाएगा, इसे लेकर कवायद पुलिस मुख्यालय ने शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय इस पद के लिए तीन नामों का पैनल बनाने जा रहा है, जो जल्द ही गृह विभाग को भेजा जाएगा।

विपिन माहेश्वरी 30 नवम्बर को रिटायर होने जा रहे हैं। उनके रिटायर होते ही एडीजी शिकायत अशोक अवस्थी पदोन्नत होकर स्पेशल डीजी बनेंगे। अवस्थी 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। विपिन माहेश्वरी  भी 1990 बैच के अफसर हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अवस्थी को फिलहाल शिकायत शाखा में ही बतौर स्पेशल डीजी पदस्थ रखा जा सकता है। इधर एसटीएफ के चीफ के लिए पुलिस मुख्यालय एडीजी स्तर के अफसर को ही पदस्थ करना चाहता है। इसलिए अवस्थी को पदोन्नति देकर उनकी वर्तमान शाखा में ही पदस्थ रखा जाएगा। वहीं एटीएफ चीफ के लिए पुलिस मुख्यालय एडीजी का पैनल बनाकर शासन के पास भेजा जाने वाला है। इसमें एडीजी नारकोटिक्स जयदीप प्रसाद, एडीजी फायर आशुतोष राय सहित अन्य एडीजी रेंक के अफसरों पर विचार हो सकता है। जयदीप प्रसाद कुछ महीने पहले ही प्रतिनियुक्ति से मध्य प्रदेश में वापस आए हैं।

बैच के बाकी  अफसर अगले साल होंगे पदोन्नत
वर्ष 1990 बैच में पांच आईपीएस अफसर हैं। इनमें से अभी सिर्फ विपिन माहेश्वरी ही स्पेशल डीजी रेंक तक पहुंचे हैं। उनके रिटायर होने के बाद अशोक अवस्थी इस साल स्पेशल डीजी बन जाएंगे। इन दो अफसरों के बाद इस बैच के तीन अफसर अब अगले साल पदोन्नत होंगे। वर्ष 2024 फरवरी में डीजी जेल राजेश चावला के रिटायर होने के बाद वर्ष 1990 बैच के एडीजी प्रशासन विजय कटारिया पदोन्नत होकर स्पेशल डीजी बनेंगे। इनके बाद स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा अप्रेल 2024 में रिटायर होंगे। उनके रिटायर होते ही एडीजी प्रशासन अनुराधा शंकर सिंह स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत होंगी।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक जुलाई को शहडोल आगमन

admin

नौतपा का आज आखिरी दिन, उमस और गर्मी से बेहाल लोग

admin

किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे अपने बेटे का जीवन बचाने के लिए 70 वर्षीय पिता आगे आए

admin

Leave a Comment