भोपाल
प्रदेश के आठ जिलों में जिला शिक्षा केन्द्रों के जिला परियोजना समन्वयकों ने बिना निर्देश के ही विभिन्न गतिविधियों में राशि खर्च कर डाली। बिना निर्देशों के खर्च को राज्य शासन ने गंभीर वित्तीय अनियमितता मानते हुए इन छह जिलों के आला अफसरों को नोटिस जारी कर इस पर जवाब मांगा है।
प्रदेश के अनूपपुर, मंडला, सीहोर, सिवनी, शाजापुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और सतना जिलों में परियोजना समन्वयकों को इस साल कई गतिविधियों के क्रियान्वयन के निर्देश ही नहीं भेजे गए और उन्होंने इन गतिविधियों में अपनी मनमर्जी से राशि खर्च कर डाली। इनवायरमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम, स्पोर्ट्स एंड एक्सपोजर विजिट, ओरिएंटेशन आॅफ प्रिंसिपल्स, एजूकेशन एडमिनिस्ट्रेटर्स, पेरेन्ट्स गार्जियन जैसी गतिविधियों के क्रियान्व्यन के लिए कोई निर्देश नहीं भेजे गए इसके बाद भी अनूपपुर, मंडला, सीहोर, सिवनी, शाजापुर और टीकमगढ़ ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट गतिविधि में राशि खर्च कर डाली ओरिएंटेशन आॅफ प्रिंसिपल्स एवं एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेटर्स , पेरेंट गार्जियन मद में निवाड़ी और एनवायरमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम में सतना जिले ने राशि खर्च कर दी। राज्य शिक्षा केन्द्र के नियंत्रक आईडीडी डॉ आरएस तिवारी ने इस तरह के मनमर्जी के खर्च को वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में मानते हुए सभी को नोटिस थमाते हुए सभी से संचालक को इसको लेकर जवाब देने को कहा है।
ऐसे किया बिना अनुमति खर्च
अनूपपुर में स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट मद में 99 हजार 743 रुपए खर्च कर दिए गए। मंडला के परियोजना समन्वयक ने इसी मद में 29 हजार 800 रुपए, सीहोर में एक लाख 21 हजार 249 रुपए, सिवनी में 2 लाख 91 हजार 564 रुपए, शाजापुर में 1 लाख 68 हजार 27 रुपए, टीकमगढ़ में 1 लाख 53 हजार 538 रुपए इस तरह छह जिलों में कुल 8 लाख 63 हजार 921 रुपए बिना अनुमति खर्च कर दिए गए। ओरिएंटेशन आॅफ प्रिंसिपल्स एवं एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेटर्स , पेरेंट गार्जियन मद में निवाड़ी जिले में 75 हजार 294 रुपए और एनवायरमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम में सतना जिले ने 56 हजार 520 रुपए खर्च कर दिए है।