November 10, 2024
Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

दिग्गी के बाद नाथ का चुनाव लड़ने से इनकार

भोपाल

कांग्रेस में उठ रही दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग पर पानी फिरता हुआ दिखाई दे रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बाद अब कमलनाथ ने भी साफ कर दिया है कि वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। दिग्विजय सिंह राजगढ़ जिले में कुछ दिन पहले कहा था कि वे राज्यसभा के सदस्य हैं और उनका कार्यकाल 2026 तक है इसलिए वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगे। अब कमलनाथ ने कह दिया कि नकुलनाथ ही छिंदवाड़ा से लोकसभा उम्मीदवार होंगे।

छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने सोमवार को परासिया की सभा में कहा था कि छिंदवाड़ा सीट से इस बार भी वे ही प्रत्याशी होंगे। परासिया में वे आभार सभा को संबोधित कर रहे थे। उस दौरान नकुलनाथ ने यह मंच से ऐलान किया था। इस दौरान कमलनाथ भी मंच पर मौजूद थे। उन्होंने कहा था कि कमलनाथ जी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे, मैं लोकसभा का चुनाव लडूंगा। नकुलनाथ के बयान के बाद मंगलवार को कमलनाथ ने भी कहा कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नकुलनाथ ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जैसे हमेशा कांग्रेस तैयारी करती है वैसी ही तैयारी हम इस बार कर रहे हैं। एआईसीसी से नकुलनाथ ही उम्मीदवार घोषित होंगे। उन्होंने इस पर जोर देकर कहा कि नकुल कांग्रेस से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के लिए हमेशा की तरह चुनाव प्रचार भी करने सभी दूर जाएंगे।

Related posts

खरगोन में कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी छात्रा, टमाटर के खेत में मिला शव

admin

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में वन क्षेत्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

admin

CM आज नीमच में महिला सम्मेलन और विकास पर्व कार्यक्रम में होंगे शामिल, 1300 करोड़ की देंगे सौगात

admin

Leave a Comment