October 7, 2024
Nation Issue
खेल

सनराइजर्स ईस्टर्न कैप लगातार दूसरी बार ‘एसए 20’ के फाइनल में

केपटाउन
ओट्टिनेल बार्टमैन और मार्को यानसेन के चार चार विकेट की मदद से गत चैम्पियन सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने डरबन सुपर जाइंट्स को वर्षाबाधित मैच में 51 रन से हराकर लगातार दूसरी बार 'बेतवे एसए20' के फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल शनिवार को खेला जायेगा जबकि एलिमिनेटर आज जोहानिसबर्ग में पार्ल रॉयल्स और जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स के बीच होगा। वहीं अगला क्वालीफायर आठ फरवरी को डरबन सुपर जाइंट्स और एलिमिनेटर के विजेता के बीच खेला जायेगा। बारिश के कारण पहला क्वालीफायर करीब एक घंटे तक बाधित रहा लेकिन कोई ओवर कम नहीं किये गए।

सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 157 रन बनाये जिसके जवाब में डरबन टीम 19.3 ओवर में 106 रन पर आउट हो गई। यानसेन ने 16 रन देकर चार विकेट लिये और दूसरे ही ओवर में टोनी डिजोर्जी को आउट करके सनराइजर्स को अच्छी शुरूआत दिलाई लेकिन निर्णायक ओवर बार्टमैन का रहा जिन्होंने चौथा ओवर मैडन डालते हुए दो विकेट लिये।

बार्टमैन ने 10 रन देकर चार विकेट चटकाये और इस सत्र में अब तक सर्वाधिक विकेट उनके नाम हैं। उन्होंने पहले मैथ्यू ब्रीज्के को विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों लपकवाया। इसके बाद जोन जोन स्मट्स का शानदार कैच मिडआन में एडेन मार्कराम ने लपका।

सुपर जाइंट्स की उम्मीदें क्विंटोन डिकॉक के क्रीज पर रहने तक बनी हुई थी लेकिन उन्हें लियाम डॉसन ने शानदार रिटर्न कैच पर पवेलियन भेजा। डॉसन ने वियान मूल्डर (38) को भी डीप में लपकवाया। बार्टमैन ने खतरनाक हेनरिच क्लासेन (23) को विकेट के पीछे लपकवाया जिससे डरबन की सारी उम्मीदें खत्म हो गई। यानसेन ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करके उसकी पारी का अंत किया।

 

Related posts

अथर्व तायडे के इस फैसले की तारीफ करें या आलोचना? अश्विन की राह पर चल टीम के लिए दे दी कुर्बानी

admin

दुबे और यशस्वी जायसवाल होंगे भारत की सफलता की कुंजी : शास्त्री

admin

पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह का हिस्सा होंगे टॉम क्रूज

admin

Leave a Comment