October 7, 2024
Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

भोपाल में ज्ञानवी इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच, GEv ने होशंगाबाद रोड स्थित मेपल मॉल में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर शुरू किया

भोपाल.
ज्ञानवी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड भोपाल ने एक अपना नया स्टार्टअप इलेक्ट्रिक बाइक नॉन आरटीओ चालू किया है जिसमें इलेक्ट्रिक बाइक की बहुत ही वाजिब रेट में लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है। कंपनी के डायरेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह बघेल ने इस बारे पर बताया कि ज्ञानवी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने नया स्टार्टअप इलेक्ट्रिक बाइक के क्षेत्र में चालू किया है। कंपनी ने GEv ब्रांड नाम से बाजार में पांच मॉडल उपलब्ध कराए हैं, जिसमें सभी गाड़ियां बहुत ही वाजिब दाम में उपलब्ध है।

कंपनी सर्वप्रथम मध्य प्रदेश में अपना डीलर नियुक्ति का कार्य प्रारंभ कर चुकी है। जिसमें इंदौर, विदिशा, गंजबासौदा, सागर, रायसेन व अकोदिया शहर में डीलरशिप स्टार्ट की जा रही है। कंपनी के डायरेक्टर ने बताया कि हम भोपाल में अपना खुद का आउटलेट सितंबर में चालू कर चुके हैं और जल्द ही मध्य प्रदेश के सभी जिलों में हमारी पहुंच आगामी दो वर्ष में हो जाएगी। कंपनी प्रवक्ता ने बताया कि अभी हमारे पास पांच वेरिएंट में गाड़ियां उपलब्ध है, जिसमें ₹50000 से गाड़ी का प्राइस स्टार्ट है और 125000 तक की गाड़ियां उपलब्ध रहेगी। सभी गाड़ियां उनके किलोमीटर रेंज के हिसाब से 50 किलोमीटर से 150 किलोमीटर तक की रेंज में उपलब्ध है। कंपनी का पहला एक्सपीरियंस सेंटर भोपाल शहर में होशंगाबाद रोड पर मेपल मॉल में चालू किया है जिसमे बहुत ही अच्छा रिस्पांस प्राप्त हो रहा है। आने वाले माह में हमारी नई 12 डीलरशिप स्टार्ट की जा रही है।

ज्ञानवी इलेक्ट्रिक व्हीकल मध्य प्रदेश में अपनी टाइगर मॉडल की गाड़ी ₹50000 में उपलब्ध कराएंगे जिसमें 1 साल की गारंटी वारंटी भी उपलब्ध होगी। कंपनी के डायरेक्टर ने आश्वासन दिया है कि हमने गाड़ी बेचने के साथ-साथ उसकी सर्विस पर सबसे ज्यादा फोकस किया है और हमारे पास सभी गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स 24 घंटे 365 दिन उपलब्ध है एवं कंपनी की टेक्निकल टीम किसी भी गाड़ी को 24 घंटे के अंदर सही कर अपने कस्टमर को डिलीवर करने के लिए वचनबद्ध है। हमारी सर्विस ही हमारी ताकत बनेगी ऐसा कंपनी ने बताया है और आने वाले समय में हम मध्य प्रदेश के सभी जिलों में तहसील स्तर पर केवल ग्रामीण क्षेत्र में भी उपलब्ध होंगे।

कंपनी ने बताया कि उनकी गाड़ियां बहुत ही आसान किस्तों पर उपलब्ध है जिनको सभी बैंक द्वारा या फाइनेंस कंपनियों द्वारा आसान किस्तों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमे विशेष ऑफर भी चला रखे हैं जिसकी समय-समय पर कस्टमर को जानकारी दी जाएगी। कंपनी अपनी पॉलिसी के तहत अच्छी सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध रहेगी और भविष्य में कस्टमर का सेटिस्फेक्शन ही कंपनी की ताकत बनेगा। कंपनी का लक्ष्य मध्य प्रदेश के बाद पूरे भारतवर्ष में अपनी डीलरशिप प्रदान करने का है।

Related posts

नवाचारों के लिए पहचाना जाने वाला इंदौर नगर निगम एक बार फिर हुआ सम्मानित

admin

प्रदेश में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 12 IPS समेत कई अफसरों का तबादला

admin

जबलपुर से कल पीएम मोदी देंगे 1200 करोड़ की सौगातें

admin

Leave a Comment