October 7, 2024
Nation Issue
लाइफ स्टाइल

नाभि में तेल लगाने के चमत्कारी फायदे और उपयोग

पेट के दर्द से राहत

नाभि में तेल लगाने से आपको कई सारे फायदे देखने को मिल जाते हैं. पेट के दर्द से राहत पाने के लिए आपको रोजाना सरसों के तेल को नाभि में डालना चाहिए.

उल्टी और पेट फूलने की दिक्कत

अगर आपको उल्टी और पेट फूलने की दिक्कत रहती है, तो ये उपायों को करने से आपकी दूर तुरंत दूर हो जाएगी और काफी आराम भी मिलेगा.

त्वचा साफ

नाभि में तेल डालने से वहां की गंदगी साफ हो जाती है. त्वचा को निखाने में ये काफी फायदेमंद होता है. इसको आपको रोजाना करना चाहिए.

जोड़ों के दर्द से छुटकारा

जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए आपको रोजाना नाभि में तेल डालना चाहिए. इससे आपका गुस्सा भर दिमाग भी शांत रहने लगेगा.

फटे होंठ ठीक

 नारियल या बादाम का तेल भी आप नाभि में लगा सकते हैं, इससे फटे होंठ भी तुरंत ठीक हो जाते हैं.  

Related posts

स्वाद और सेहत का खास मेल: इन 5 फूड्स से बनेगा मकर संक्रांति अनभूत सुंदर

admin

मखाना खाने से होने वाले असर और फायदे

admin

डेंगू के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ घरेलू उपचार: स्वास्थ्य को ठीक करने के प्राकृतिक तरीके

admin

Leave a Comment