Nation Issue
देश

राज ठाकरे ने केंद्र सरकार से हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे को ‘भारत रत्न’ देने की मांग की

मुंबई
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार से हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे को 'भारत रत्न' देने की मांग की। बता दें कि केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और 'हरित क्रांति के जनक' एमएस स्वामीनाथन को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का एलान किया।

संजय राउत ने भी उठाई मांग
संजय राउत ने वीर सावरकर और बाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग की। उन्होंने कहा कि खुद को हिंदुत्ववादी कहने वाली मोदी सरकार एक बार फिर हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे को भूल गई है… पहले दो और अब तीन, एक माह में पांच नेताओं को भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

इस साल पांच हस्तियों को भारत रत्न
केंद्र सरकार ने साल 2024 के लिए अब तक पांच हस्तियों को भारत रत्न देने का एलान किया जिनमें कर्पूरी ठाकुर, लालकृष्ण आडवाणी, चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन का नाम शामिल हैं। हालांकि, अब तक देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई।

Related posts

भारतीय नौसेना का फ्यूचर प्लान जाने, अरब सागर से बंगाल की खाड़ी तक… क्या है

admin

मणिपुर: सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला बारूद बरामद किए

admin

देश के करोड़ों किसानों को कब मिलेगी पीएम-किसान की 16वीं किस्त? जान लीजिए कैसे कराएं eKYC

admin

Leave a Comment