November 7, 2024
Nation Issue
लाइफ स्टाइल

हृदय रोग के लक्षण

आपके आस-पास ऐसे तमाम लोग होंगे, जो सर्दी-जुकाम, हाथ-पैर की सूजन इत्यादि को हल्के में लेते हैं। उनसे जब भी कहो भाई डॉक्टर से मिल लो, उनका जवाब होता है तुम्हारा भाई एकदम फिट है। कोई दिक्कत नहीं है। ऐसे लोगों से कहना है कि बीमारी एकदम से नहीं आती। वो धीरे-धीरे अपने लक्षणों से हमें सतर्क करती हैं। जिन्हें नजरअंदाज करने से जान जाने का जोखिम हो सकता है। आज हम आपको ऐसे कुछ गंभीर लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हार्ट में सूजन की ओर संकेत करते हैं।

आम फ्लू

मायो क्लिनिक के अनुसार, फ्लू जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करे। यह दिल की सूजन का संकेत हो सकता है। सही समय पर इसका इलाज न कराने से मरीज की जान भी जा सकती है।

अंगों में सूजन

दिल में सूजन होने पर शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द रहता है। साथ ही टांगों, टखनों और पैरों में सूजन भी आ जाती है। अगर आपको भी ये लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो हल्के में न लें।

अत्यधिक थकान

अच्छी नींद और पेट भर खाने के बाद भी आप खुद को थका-थका महसूस करते है। या फिर आपका काम में अच्छे से मन नहीं लगता है तो आपके दिल में सूजन हो सकती है।

सीने में तेज दर्द

हार्ट में सूजन होने पर सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। NLM के मुताबिक अचानक सीने में तेज दर्द भी हो सकता है और किसी तरह की फिजिकल एक्टिविटी करने में दिक्कत होती है।

दिल की सूजन आखिर क्यों आती है?

दिल की सूजन आने के कई कारण हैं। वायरल इंफेक्शन,बैक्टीरियल इन्फेक्शन, फंगल इंफेक्शन, पैरासाइट इंफेक्शन, इनमें से कुछ प्रमुख हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक दिल की सूजन समय से इलाज न करवाने पर यह हार्ट फेलियर, हार्ट अटैक, स्ट्रोक, कार्डियक अरेस्ट जैसी जानलेवा स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसे में लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

Related posts

आत्म-देखभाल का स्रोत: घरेलू एलोवेरा फेस मास्क से पाएं सुन्दर और निखरी त्वचा

admin

क्रिएटिव लोग अकेलेपन में अवसर ढूंढते हैं कुछ नया

admin

लोहे और हीमोग्लोबिन के स्तर को ऊँचा करने वाले खाद्य पदार्थ

admin

Leave a Comment