Nation Issue
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: सीएम साय ने सुनी सिद्धेश्वर शिव महापुराण कथा, बजट पर किया ‘Gyan’ का बखान

रायपुर.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जिले के ग्राम झलियापुर में हो रहे सिद्धेश्वर शिव महापुराण कथा सुनने पंहुचे। साथ में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, खाद्यमंत्री दयालदास बघेल, विधायक पून्नूलाल मोहले मौजूद रहे। मुख्यंमत्री ने किसानों की अंतर की राशि बहुत जल्द एकमुश्त उनके खातों में डालने की बात कही है।

वहीं ग्रामीणों की मांग पर तीन किलोमीटर के रोड झलियापुर से छिरहा तक सड़क बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बजट पेश होने पर कहा कि छत्तीसगढ़ का पहला बजट प्रस्तुत हुआ है। जिसमें ऐतिहासिक और चहुमुंखी विकास का बजट बताया है। एक लाख सैंतालीस हजार करोड़ का यह बजट है। जिसमें गरीब, किसान, युवा, महिला, सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट प्रस्तुत किया है। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बजट पर ज्ञान (GYAN) पर बखान करते हुए कहा कि G से गरीब ,Y से यूथ, A से अन्नदाता किसान, N का मतलब नारी महिला वर्ग होता है। इस पूरे बजट में इनपर ही ध्यान रहा।

Related posts

इस बार रीपा में बनी गेड़ी और पूजा थाली से प्रदेश मनायेगा हरेली तिहार

admin

सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आठ नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

admin

एसईसीएल में डिजिटल प्रणाली से भूमि अधिग्रहण हो रहा सुलभ एवं पारदर्शी

admin

Leave a Comment