Nation Issue
ग्वालियर मध्य प्रदेश

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां पर की चर्चा, ग्रामीणों से जानी समस्याएं

दतिया.
भारतीय जनता पार्टी के गाँव चलो अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा शनिवार को दतिया के बडौनी स्थित गोविंदपुर गाँव पहुंचे। डॉ मिश्रा कार्यकर्ताओ के साथ रात्रि विश्राम भी किया। डॉ. मिश्रा के पहुँचने पर ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अभियान के तहत पार्टी के सभी नेता गांवों में रात्रि विश्राम कर रहे है।

डॉ. मिश्रा गाँव के मंदिर में आयोजित सुंदरकांड में शामिल हुए। डॉ. मिश्रा कार्यकर्ताओ व ग्रामीणों के साथ गाँव मे स्वच्छता अभियान चलाया तथा वृक्षारोपण कर दीवार लेखन किया। शाम को गाँव मे जनचौपाल का आयोजन किया गया। जनचौपाल में डॉ मिश्रा ने ग्रामीणों को केंद्र की मोदी सरकार की जनहितैषी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही है। जिससे आमजन को फायदा मिला है। डॉ. मिश्रा बूथ समिति की बैठक में भी शामिल हुए। तत्पश्चात रात्रि भोजन पन्ना प्रमुख उमाशंकर आदिवासी के निवास पर किया। डॉ मिश्रा ने रात्रि विश्राम प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही मेहरवाल कुशवाह के निवास पर किया।

Related posts

आज खत्म होगी धीरेंद्र शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा,ओरछा आखिरी पड़ाव

admin

मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, प्रदेश में विधवा महिलाओं को शादी करने पर सरकार देगी 2 लाख रुपये

admin

बढ़ रहा नशे का कारोबार,स्मैक विक्रेता 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त मैं

admin

Leave a Comment