Nation Issue
मनोरंजन

जेनिफर के न्यू लुक की तुलना हॉलीवुड की एंजेलिना जोली से कर रहे फैंस

मुंबई

जेनिफर विंगेट अपनी आने वाली वेब सीरीज 'रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी' की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जेनिफर के बोर्ड में आने के बाद से ही यह प्रोजेक्ट चर्चा में है। एक्ट्रेस के साथ करण वाही की जोड़ी जम रही है। अब, यह शो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है और शो की कास्ट इसके लिए जमकर प्रमोशन भी कर रही है। हाल ही में जेनिफर ने प्रमोशन से पहले अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो शॉर्ट ड्रेस में कहर ढा रही हैं।

जेनिफर विंगेट ने लाइट ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहन रखी है और इसके ऊपर ब्लेजर पहना है। उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं और लाइट मेकअप से साथ लुक को शटल रखा है। वॉक करते हुए वो किसी हॉलीवुड की एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं। जेनिफर का लुक काफी ग्लैमरस लग रहा है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, 'सूट हाफ है लेकिन कॉन्फिडेंस फुल है।' जेनिफर के फैंस उनका ये अवतार देखकर उनकी तुलना हॉलीवुड की एंजेलिना जोली से कर रहे हैं।

जेनिफर विंगेट का ग्लैमरस लुक
इसी के साथ बता दें कि टेलीविजन इंडस्ट्री करण नाम के एक्टर्स से भरी हुई है। करण टैकर से लेकर करण सिंह ग्रोवर, करण कुंद्रा, करण मेहरा, करण वी ग्रोवर, करण पटेल, करण वाही, करणवीर शर्मा और करण वीर मेहरा जैसे कई एक्टर्स हैं। मीडिया इंटरेक्शन के बीच, रीम, करण और जेनिफर के बीच बातचीत में एक अजीब मोड़ आ गया जब रीम ने बताया कि करण वाही उनके पसंदीदा करण है जिसके साथ उन्होंने काम किया है। इसी के साथ जेनिफर ने भी करण वाही को ही फेवरेट करण बताया।

Related posts

अपराध, नशाखोरी और अवैध गतिविधियों पर हमारी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति : मुख्यमंत्री साय

admin

जवान की सक्सेस में है अजय देवगन का भी हाथ, जानें कैसे किया शाहरुख खान को सपोर्ट

admin

धनुष अभिनीत ‘कैप्टन मिलर’ दो भाग वाली फिल्म नहीं होगी

admin

Leave a Comment