Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

बलिदानी अनिल वर्मा को सीएम मोहन यादव ने श्रद्धांजलि दी

 भोपाल
भारतीय सेना में तैनात मध्यप्रदेश के सीहोर निवासी सूबेदार अनिल वर्मा ड्यूटी के दौरान मां भारती की सेवा में बलिदान हो गए थे। अनिल वर्मा के बलिदान के बाद उनके गांव में शोक की लहर है। वहीं मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने भी अनिल वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके साथ ही उन्होंने अनिल वर्मा के परिवार को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 11 लाख रुपये की राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्‍यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट कर कहा गया कि ‘मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश की माटी के लाल, वीर सपूत सूबेदार श्री अनिल वर्मा जी के लेह क्षेत्र में मां भारती की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने पर उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस बलिदान पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीहोर जिले के इछावर के ग्राम लसूडिया परिहार निवासी वीर जवान के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹11 लाख की राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे वीर जवान की अंतिम यात्रा में कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा शामिल होंगे।'

Related posts

एम.पी. ट्रांसको में टेक्निकल नॉलेज शेयरिंग पर हुई प्रदेश स्तरीय कार्यशाला

admin

सुशासन और सुव्यवस्था की स्थापना में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

admin

न्याय इतना महंगा न हो कि आम आदमी की पहुँच से दूर हो जाये – राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु

admin

Leave a Comment