Nation Issue
छत्तीसगढ़

Raipur: ‘तू हमेशा नशा करने पर टोकता है, तुझे आज जान से खत्म कर देता हूं’, तीन लोगों पर चाकू से हमला, गिरफ्तार

रायपुर.

राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाश लगातार आम जनता को डराने धमकाने, लूटपात, हत्या के प्रयास जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही एक मामला तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र से सामने आया है। आरोपी नशे के हालात में खुद के परिवार वालों को जान से मारने की कोशिश की। प्रार्थी के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तिल्दा-नेवरा थाना में प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया।

उसने रिपोर्ट में बताया कि चार फरवरी को प्रार्थी के छोटा भाई राहुल पंजवानी अपने तीन दोस्तों के साथ घर आया और कुछ देर के बाद उसके दो दोस्त घर से चले गए। राहुल के कमरे से बदबू आने पर प्रार्थी कमरे में जाकर देखा, तो तीनों मिलकर सुलेशन पी रहे थे। इस पर प्रार्थी ने मना किया। इस दौरान नशे में चूर राहुल पंजवानी ने कहा कि मैं अपने कमरे में कुछ भी करू, तू मना करने वाला कौन होता है। तू हमेशा नशा करने के लिए टोकता है, तुझे आज जान से खत्म कर देता हूं। इतना कहते हुए राहुल अपने भाई को जान से मारने के लिए अपने पास रखे चाकू पकड़कर दौड़ने लगा। इस दौरान जैसे-तैसे प्रार्थी छुप गया, लेकिन मामला यही शांत नहीं हुआ। आरोपी और उसका दोस्त दोनों मिलकर प्रार्थी के मां प्रेमा पंजवानी की जमकर पटाई कर दी। इस दौरान बीच बचाव के लिए आए प्रार्थी की पत्नी के पीठ पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। इतना ही नहीं जब पत्नी के बीच बचाव करने प्रार्थी पहुंचा, तो उसे भी चाकू से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनने पर मोहल्ले वासी प्रार्थी के घर की ओर दौड़े। मौके पर दोनों आरोपी फरार हो गए। इस पर प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। अपराध कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया

विवेचना के घटना दिनांक से फरार आरोपी राहुल पंजवानी का पतासाजी कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस के पूछताछ पर अपने दोस्त विक्की लहरे के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। इस दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया, इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

Related posts

छत्तीसगढ़-बीजापुर में बम लगाने से पहले तीन नक्सली हत्थे चढ़े, विस्फोटक सामान बरामद

admin

LokSabha Elections: रोचक हुआ कोरबा का चुनावी संग्राम, भाजपा की महिला प्रत्याशी के खिलाफ उतरीं ज्योत्सना महंत

admin

CGPSC सिविल जज का परिणाम जारी, इशानी अवधिया ने किया टॉप, दूसरे नंबर पर अर्पित गुप्ता

admin

Leave a Comment