November 9, 2024
Nation Issue
लाइफ स्टाइल

रेडमी बड्स 5 लॉन्च किए गए, ANC सपोर्ट के साथ! मूल्य और ऑफर जानें

Xiaomi की तरफ से ट्रू वायरलेस स्टीरियो Redmi Buds 5 इयरबड्स को लॉन्च कर दिया गया है। इयरबड्स में शानदार ऑडियो एक्सपीरिएंस दिया गया है। इयरबड्स में फास्ट चार्जिंग के साथ एएनसी सपोर्ट दिया गया है। यह इयरबड्स 3 कलर ऑप्शन फ्यूजन ब्लैक, फ्यूजन पर्पल, फ्यूजन व्हाइट में आएगा। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एमआई डॉट कॉम, अमेजन, फ्लिपकार्ट, एमआई होम और शाओमी रिटेल पार्टनर स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

कीमत

इसकी कीमत 2,999 रुपये है। इयरबड्स की बिक्री 20 फरवरी से शुरू होगी। इसकी खरीद पर लिमिटेड पीरियड ऑफर निकाला गया है। Redmi इयरबड्स को Redmi Note 13 सीरीज स्मार्टफोन और Redmi Pad के साथ मात्र 2,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Buds 5 में 46dB हाइब्रिड न्वॉइज कैंसिलेशन दिया गया है। इसमें 99.5 फीसद बैकग्राउंड हाइब्रिड न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। इसमें ड्यूल माइक एआई वॉइस इन्हैंसमेंट के साथ क्रिस्टल क्लियर कॉल और वॉइस मिलती है। Redmi Buds 5 स्मार्टफोन में 12.4 डायनमिक टाइटेनियम ड्राइवर सपोर्ट दिया गया है। इसमें एक खास एआई फीचर दिया गया है, जो आपको तेज हवा के दौरान इन्हैंस कॉल क्वॉलिटी ऑफर करता है। इसमें सभी फ्रिक्वेंसी पर बैंलेंस और प्रीसाइज ऑडियो एक्सपीरिएंस मिलने का दावा किया जा रहा है। इसमें स्टैंडर्ड समेत कुल तीन ऑडियो मोड मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि इयरबड्स को मात्र 5 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का बैटरी बैकअप दिया जा रहा है। इसमें आपको केस चार्जिंग के साथ 38 घंटों का बैटरी बैकअप मिलेगा। इयरबड्स में आपको तीन न्वॉइज कैंसिलेशन मोड डीप न्वॉइज कैंसिलेशन, बैलेंस्ड न्वॉइज कैंसिलेशन और लाइट न्वॉइज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। इसमें ड्यूल डिवाइस पेयरिंग, फाइंड इयरफोन जैसे फीचर दिए गए हैं।

Related posts

सेनहाइज़र Accentum वायरलेस हेडफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और विशेषताएं

admin

6 दिसंबर को लॉन्च होगा Redmi 13C फोन

admin

केरल में भारत की पहली, एआई टीचर: शिक्षा में नए क्रांति की शुरुआत

admin

Leave a Comment