Nation Issue
विदेश

चीन ने आंधी-तूफान की आशंका, ब्लू अलर्ट जारी

बीजिंग
 चीन के कुछ हिस्सों में अलग-अलग तीव्रता की तेज हवाएं एवं आंधी चलने की आशंका को देखते हुए राष्ट्रीय वेधशाला ने  ब्लू अलर्ट जारी किया।
राष्ट्रीय मौसम विभाग के अनुसार  सुबह आठ बजे से आज  मंगलवार सुबह आठ बजे तक मंगोलिया, हेइलोंगजियांग, जिलिन, लियाओनिंग, झिंजियांग और किंघई के कुछ आंतरिक इलाकों में तेज हवाएं चलने का अनुमान है। दक्षिण चीन सागर के कुछ हिस्सों में इस अवधि के दौरान तेज आंधी चल सकती है।

विभाग ने जहाजों को तूफान प्रभावित पानी में नौकायन या परिचालन के खतरों के बारे में चेतावनी दी है और साथ ही संबंधित विभागों से आग की रोकथाम और परिवहन सुरक्षा पर केंद्रित एहतियाती उपायों को लागू करने का आग्रह किया गया है। इसके साथ ही पैदल चलने वालों और वाहनों को ऊंची इमारतों, होर्डिंग या पेड़ों के नीचे या उनके करीब जाने से बचने की सलाह दी गई है।

चीन में तेज़ हवाओं के लिए चार स्तरीय, रंग-कोडित मौसम चेतावनी प्रणाली है, जिसमें लाल सबसे गंभीर चेतावनी उसके बाद नारंगी, पीला और नीला होता है।

 

Related posts

रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेनी सेना को बड़ी कामयाबी हासिल, काला सागर में डुबो दी पुतिन की पनडुब्बी

admin

गुटेरेस ने शांति के लिए एकजुट होने का आह्वान किया

admin

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने इजरायली प्रदर्शनकारियों पर मानवीय सहायता रोकने का लगाया आरोप

admin

Leave a Comment