September 18, 2024
Nation Issue
खेल

रोहित के निशाने पर सहवाग का महारिकॉर्ड, बांग्लादेश सीरीज में रचेंगे इतिहास!

मुंबई

श्रीलंका दौरे की समाप्ति के बाद भारतीय खिलाड़ियों को करीब 43 दिनों का ब्रेक मिला है. ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर पर दो टेस्ट मैच और तीन टी20 मैच खेलेगी. बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा.

… तो सहवाग का ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे रोहित

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें होंगी, जो बल्ले से धांसू प्रदर्शन करना चाहेंगे. रोहित के पास इस टेस्ट सीरीज में एक महारिकॉर्ड बनाने का भी मौका होगा. रोहित यदि इस सीरीज में 7 छक्के लगाते हैं तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

रोहित शर्मा पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट टेस्ट मैच खेलकर 90 छक्के जड़े थे. रोहित शर्मा ने अब तक 59 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 84 छक्के लगाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी 78 सिक्स के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर चौथे और रवींद्र जडेजा पांचवें पायदान पर हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय
वीरेंद्र सहवाग- 178 पारियों में 90 छक्के
रोहित शर्मा- 101 पारियों में 84 छक्के
एमएस धोनी- 144 पारियों में 78 छक्के
सचिन तेंदुलकर- 329 पारियों में 69 छक्के
रवींद्र जडेजा- 105 पारियों में 64 छक्के

रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. 37 साल के रोहित ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 483 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 620 छक्के लगाए हैं. रोहित टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित ने 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 205 छक्के लगाए. रोहित ओडीआई क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित के नाम 265 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 331 छक्के दर्ज हैं.

स्टोक्स ने लगाए हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के नाम है. बेन स्टोक्स ने 190 टेस्ट पारियों में अब तक 131 छक्के लगाए हैं. उनके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम (176 पारियों में 107 छक्के) और ऑस्ट्रेलयाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट (137 पारियों में 100 छक्के) का नंबर आता है.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को 19 सितंबर के बाद से अगले 111 दिनों (3 महीने 19 दिन) में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं. जबकि ओवरऑल 5 महीने में 10 टेस्ट के अलावा 8 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं. बांग्लादेश के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.

बांग्लादेश का भारत दौरा
पहला टेस्ट- चेन्नई- 19 से 23 सितंबर
दूसरा टेस्ट- कानपुर- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर
पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर

न्यूजीलैंड का भारत दौरा (2024)
16-20 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24-28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
1-5 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर-जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी

 

Related posts

शुभमन गिल के सिर सजी IPL 2023 की ऑरेंज कैप, क्या अब कर पाएंगे विराट कोहली की बराबरी?

admin

रचिन रविंद्र ने करियर के चौथे टेस्ट में ठोका दोहरा शतक, तोड़े कई रिकॉर्ड्स

admin

मनु भाकर और सरबजोत ने ओलंप‍िक में दिलाया दूसरा पदक, 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में जीता कांस्य पदक

admin

Leave a Comment