September 21, 2024
Nation Issue
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़-गौरेला पेंड्रा मरवाही में कलेक्टर ने रथ को दिखाई हरी झंडी, इलाके में फैलाएगा साक्षरता का संदेश

गौरेला पेंड्रा मरवाही.

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता फैलाने और समाज के सभी वर्गो में शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने के उदेद्श्य से उल्लास साक्षरता रथ को कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया।

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से बुनियादी साक्षरता, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यवसायिक कौशल एवं सतत् शिक्षा पर केन्द्रित यह रथ जिले में घुम-घुम कर जन समुदाय को साक्षरता के लिए जागरूक करेगा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री ऋचा चन्द्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री, जिला महिला एवं बालविकास अधिकारी अतुल परिहार, साक्षरता कार्यक्रम के जिला नोडल मुकेश कोरी, सहायक जिला परियोजना अधिकारी लखन लाल जाटवर सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 1 से 8 सितम्बर तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान शासकीय, निजी विद्यालयों में शिक्षा और साक्षरता पर केन्द्रित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साक्षरता सप्ताह के आखरी दिन 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। साक्षरता सप्ताह के दौरान 1 सितम्बर को सेमीनार एवं सम्मेलन, 2 सितम्बर को शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा पर केन्द्रित गीत, नृत्य एवं पेन्टिंग, 3 सितम्बर को पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों में उल्लास कार्यक्रम पर चर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी तरह 4 सितम्बर को उल्लास महिला साक्षरता पर केन्द्रित कार्यक्रम और व्यवसायिक कौशल पर आधारित सामग्री का प्रदर्शन, 5 सितम्बर को शैक्षणिक संस्थनों में उल्लास नवभरत साक्षरता पर केन्द्रित भाषण और निबंध प्रतियोगिता, 6 सितम्बर को नवाचार गतिविधियों का प्रदर्शन और सतत् शिक्षा पर केन्द्रित कार्यक्रम, 7 सितम्बर को शैक्षणिक संस्थाओं में उल्लास साक्षरता रैली का आयोजन और 8 सितम्बर को राज्य स्तरीय मेला और अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

चोर ज्वेलरी से भरा बैग लेकर फरार

admin

1066 प्रत्याशियों के नामांकन वैध, वापसी की आज अंतिम तारीख

admin

बेटे-बहू ने टार्च से हमला कर मां को उतारा मौत के घाट, तीनों आरोपित गिरफ्तार

admin

Leave a Comment