September 10, 2024
Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नए मापदण्डों के बाद देश में पहली सड़क प्रदेश में बनी

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नए मापदण्डों के बाद देश में पहली सड़क प्रदेश में बनी

ग्रामीण विकास मंत्री पटेल ने दी बधाई
ग्रामीण सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा

भोपाल

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क निर्माण के मापदण्ड शिथिल होने के बाद देश में पहली सड़क मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बिजाटोला गाँव में बनी है। जनजातीय क्षेत्र में सड़क बनने से यहां के लोगों को शिक्षा और व्यापार में मदद मिलेगी। यह भी उल्लेखनीय है कि देश में पहली पीएम जनमन कॉलोनी भी मध्यप्रदेश में ही बनीं। यह जानकारी सोमवार को विकास भवन भोपाल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा में दी गईं। बैठक की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने की। मंत्री पटेल ने योजना के अपूर्ण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना से सम्बंधित जो भी समस्याएँ हैं, उनका निराकरण किया जायेगा।

मंत्री पटेल ने म.प्र. सड़क प्राधिकरण को उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी

मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना में आवास और सड़क बनाने का काम शुरू हुआ है। प्रधानमंत्री की प्राथमिकता वाली इस योजना में मध्यप्रदेश अग्रणी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सड़क प्राधिकरण ने सराहनीय कार्य किया है।

 

Related posts

हर जरूरतमंद निर्धन को आहार पहुंचाने का संकल्प ‘जनता रसोई घर’ का शुभारंभ

admin

पेशाबकांड पर ज्ञापन देने गए कांग्रेसी आपस में भिड़े, चले जूते-चप्पल

admin

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने प्रदेश के सात शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया

admin

Leave a Comment