October 4, 2024
Nation Issue
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़-राजनांदगांव में डोंगरगढ़ मेला 3 से, नवरात्रि पर रेल यात्रियों को विशेष सुविधा

रायपुर.

हर साल कि तरह इस साल भी मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व के दौरान दर्शनार्थियों के लिए अतिरिक्त सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है। तीन से 12 अक्तूबर तक मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाडियों का अस्थायी ठहराव और कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा प्रदान की है।

डोंगरगढ़ और रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में तीन से 12 अक्तूबर तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं। रेलवे से मिली जानकारी अनुसार गाड़ी संख्या 08742- 08741 गोंदिया- दुर्ग- गोंदिया मेमू स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित किया है। गाड़ी संख्या 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्स्प्रेस, गाड़ी संख्या 12721 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिया है। गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी, गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी- बिलासपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर- बीकानेर, 20846 बीकानेर- बिलासपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12851 बिलासपुर- चेन्नई एक्‍सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12852 चेन्नई- बिलासपुर, 12849 बिलासपुर- पुणे, 12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस का डोंगरगढ़ स्टेशन में अस्थाई स्टॉपेज रहेगा। डोंगरगढ़ मेला में रेलवे ने यात्री सहायता केन्द्र, अतिरिक्त टिकट खिड़की, पूछताछ केन्द्र, मूत्रालय, शौचालय की सुविधा दी है। उद्घोषणा प्रणाली से ट्रेनों की जानकारी दी जाएगी।

Related posts

मुख्यमंत्री बघेल के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री का पलटवार, कहा, यह डर अच्छा लगा

admin

गरियाबंद की इंद्राणी साहू ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मोर सपना के छत्तीसगढ़ शीर्षक से कविता सुनाई

admin

नगरपालिका मनेन्द्रगढ़, नपं झगराखांड, नई लेदरी, खोंगापानी के कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन

admin

Leave a Comment