Nation Issue
छत्तीसगढ़

राजस्थान-बांसवाड़ा की सीमेंट फैक्टरी में बड़ा धमाका, दो मजदूर बुरी तरह झुलसे

बांसवाड़ा.

राजस्थान के बांसवाड़ा में इंडिया सीमेंट के प्लांट में आज जोरदार धमाका हुआ। अफवाह उड़ी की सीमेंट प्लांट ब्लॉस्ट हो गया, लेकिन बाद में पता चला कि प्लांट में कोल डिपो की चिमनी के ढक्कन में गर्म गैस के प्रेशर से ब्लॉस्ट हुआ, जिसके चलते तेज धमाका हुआ। बांसवाड़ा एसपी हर्ष वर्धन अग्रवाला ने बताया कि घटना में कोई बड़ी जनहानी नहीं हुई है।

गर्म गैस के रिसाव से दो लोगों के हाथ-पैर झुलस गए हैं। बता दें कि शनिवार सुबह 10.30 बजे हुए हादसे का कारण कार्बन डाई-ऑक्साइड गैस का रिसाव बताया जा रहा है। हालांकि धमाके की आवाज बहुत तेज हुई और कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इसमें दो मजदूरों के हाथ-पैर झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए एक प्रइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौके पर तीन थानों के 70 से ज्यादा जवान तैनात हैं।

कोयला जलाने वाला टैंक फटा
जानकारी के अनुसार इंडिया सीमेंट्स का ये प्लांट बांसवाड़ा शहर से 30 किलोमीटर दूर बजवाना गांव में है। यहां के टैंक में कोयला डालने के दौरान ब्लास्ट हो गया। इसमें कुटुंबी गांव निवासी ईश्वरलाल पुत्र नाथजी और नौखला गांव निवासी दिलीप पुत्र भारता झुलस गए। ग्रामीणों ने बताया कि धुआं 5 किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था। वहीं डेढ़ से 2 किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। मजदूरों का आरोप है कि कोयला डिपो में कार्बन गैस की मात्रा लगातार बढ़ रही थी। ब्लास्ट का खतरा था। फैक्टरी के ट्राइबल मजदूर संघ के अध्यक्ष दिलीप पणदा ने बताया हम चार-पांच बार प्रबंधन को इसके बारे में बता चुके थे, लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया।

Related posts

मुख्यमंत्री से नवनियुक्त मंत्री मोहन मरकाम ने सपरिवार की सौजन्य मुलाकात

admin

असली अभिनंदन के हकदार आप सभी हैं : मुख्यमंत्री साय

admin

नशे के अवैध कारोबार में लिप्त दो आरोपियों को तीन माह की जेल

admin

Leave a Comment