Home मध्य प्रदेश ग्वालियर में किताबों पर 10% डिस्काउंट, यूनिफार्म पर 15%, पुस्तक मेला से...

ग्वालियर में किताबों पर 10% डिस्काउंट, यूनिफार्म पर 15%, पुस्तक मेला से नए एडमिशन वालों को होगा ज्यादा फायदा

6
0
Jeevan Ayurveda

ग्वालियर
गर्मी की छुट्टियों के बाद अब फिर से स्कूल खुलने का समय नजदीक आ गया है। ऐसे में बच्चों की कापी-किताबों और यूनिफार्म की खरीदारी फिर से जोर पकड़ने लगी है। इस बार अच्छी खबर ये है कि माता-पिता को जेब ढीली करने से पहले थोड़ा राहत जरूर मिलेगी, क्योंकि दुकानों पर अब भी पुस्तक मेले जैसा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका फायदा खासतौर पर नए एडमिशन लेने वाले बच्चों के परिवारों को मिलेगा
 
किताबों पर मिलेगी पुस्तक मेला वाली छूट
ग्वालियर सहित अंचल में स्टेशनरी, किताबों और स्कूल यूनिफार्म की दुकानों पर अभी भी वही छूट दी जा रही है जो पुस्तक मेले के दौरान मिलती थी। दुकानदारों के अनुसार किताबों पर 10 प्रतिशत तक, जबकि कापी, स्टेशनरी और यूनिफॉर्म पर 15 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इससे स्कूल शुरू होने से पहले की तैयारी अब कम खर्च में पूरी हो सकेगी।

स्कूल खुलने की तारीखें
सरकारी स्कूल: 16 जून से
केंद्रीय विद्यालय: 20 जून के आसपास
एमपी बोर्ड व सीबीएसई स्कूल: 1 जुलाई से
इन तारीखों के अनुसार अब स्कूलों में पढ़ाई शुरू होने से पहले बच्चों को फिर से कापी-किताबें, स्टेशनरी और यूनिफॉर्म की जरूरत होगी।

Ad

नए एडमिशन वालों को होगा ज्यादा फायदा
मार्च में लगे पुस्तक मेले के बाद अप्रैल में नया शिक्षण सत्र शुरू हुआ था, लेकिन अधिकतर छात्र अप्रैल के पहले सप्ताह में ही जरूरी चीजें खरीद चुके थे। अब जून-जुलाई में जो छात्र नए स्कूलों में एडमिशन ले रहे हैं, उन्हें एक बार फिर से ये सारी चीजें खरीदनी होंगी। ऐसे में ये डिस्काउंट उनके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
शहर की प्रमुख स्टेशनरी और यूनिफार्म दुकानों पर स्टॉक सज चुका है। दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने पुस्तक मेले के दौरान जो छूट दी थी, वही साल भर जारी रखने का निर्णय लिया गया था। इसका लाभ अब भी सभी को मिलेगा, जिससे किसी को भी महंगे दामों पर सामान नहीं खरीदना पड़ेगा।

एसोसिएशन अध्यक्ष ने क्या कहा?
एसोसिएशन अध्यक्ष धनराज सेवानी का कहना है, "हमने पुस्तक मेले में ही निर्णय लिया था कि पूरे शिक्षण सत्र में किताबों, स्टेशनरी और यूनिफॉर्म पर डिस्काउंट जारी रहेगा। यह निर्णय छात्रों और अभिभावकों के हित में है।"

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here