Home मध्य प्रदेश खैरलांजी में खेरी रोड पर मोटरसाइकिल की टक्कर से एक चार वर्षीय...

खैरलांजी में खेरी रोड पर मोटरसाइकिल की टक्कर से एक चार वर्षीय बालिक की मौत

6
0
Jeevan Ayurveda

बालाघाट
जिले के खैरलांजी में खेरी रोड पर मोटरसाइकिल की टक्कर से एक चार वर्षीय बालिक की मौत हो गई है। मृतक बालक प्रांशुल पिता दीपक रनगड़े खैरलांजी निवासी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालक के शव को बरामद कर पंचनामा कार्रवाई को पूर्ण किया है, पुलिस मामला दर्जकर पुलिस जांच में जुटी।
 
मोटरसाइकिल चालक ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार दीपक रनगढे खैरलांजी निवासी जिला न्यायालय डिंडोरी में सहायक ग्रेड के पद पर पदस्थ है। जिनकी पत्नी अनीता रनगढे बच्चों के साथ खैरलांजी में रहती है। 11 जून की शाम करीब पांच बजे वह अपने घर के सामने आंगन में खड़ी थी। छोटा बेटा प्रांशुल घर के सामने रोड पर खड़ा था तभी घर के सामने रोड से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल के चालक बालक को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया उसके चिल्लाने पर मां आई और मोटर साइकिल से ही बालक को उपचार के लिए खैरलांजी अस्पताल लेकर पहुंचे।

घर लाते समय हुई बच्चे की मौत
बच्चे के प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जिसपर परिजन बालक को गोंदिया के निजी अस्पताल लेकर गए। 12 जून को बालक के स्वास्थ्य में कुछ सुधार होने पर उसे परिजन घर लेकर आने के लिए छुट्टी करवारकर आ रहे थे लेकिन रास्ते में ही बालक की तबियत बिगड़ गई जिससे उसे खैरलांजी अस्पताल ले जाया गया, यहां पर उसकी मौत हो गई।

Ad
Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here