Home खेल WTC फाइनल के शुरुआती दो दिन में कुल 28 विकेट गिरे, जिससे...

WTC फाइनल के शुरुआती दो दिन में कुल 28 विकेट गिरे, जिससे मैच के जल्दी खत्म होने के आसार

8
0
Jeevan Ayurveda

लॉर्ड्स 
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। लॉर्ड्स में तीन दिन के अंदर ही मैच का नतीजा आने की संभावना बढ़ गई है। क्योंकि शुरुआती दो दिन में कुल 28 विकेट गिरे, जिससे मैच के जल्दी खत्म होने के आसार है। हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इस्तेमाल की गई पिच की आलोचना नहीं होने पर सवाल खड़े किए हैं।
 
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर वेस्टर्न मीडिया पर पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब भारतीय पिचों पर इस तरह विकेट गिरते हैं तो काफी आलोचना होता है लेकिन यहां पर ऐसा नहीं हो रहा। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि कैसे भारत पर 'पिचों से छेड़छाड़ करने और टेस्ट क्रिकेट को खत्म करने' का आरोप लगाया जाएगा।

आकाश चोपड़ा ने कहा, ''इस लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर एक बड़ा सवाल ये है कि अगर दो दिनों के भीतर 28 विकेट भारत में गिरते होते तो तो क्या वेस्टर्न मीडिया ने हंगामा नहीं मचाया होता, कि वे किस तरह की पिच पर खेलते हैं, गेंद टर्न ले रही है और उछल रही है, बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल हो गया है, और ऐसी पिचों की अनुमति कैसे दी जा सकती है, कि भारत पिचों से छेड़छाड़ कर रहा है और टेस्ट क्रिकेट को खत्म कर रहा है।"

Ad

उन्होंने आगे कहा, ''आपने द टेलीग्राफ से लेकर द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड तक की सुर्खियां देखी होंगी और आपको महसूस हुआ होगा कि आपने क्या किया है। हालांकि जब ये इंग्लैंड में होता है तो इसे खेल की पिच कहा जाता है, जहां बल्लेबाजों की डिफेंस तकनीक खराब हो जाती है क्योंकि गेंद उतनी नहीं हिलती। अगर बल्लेबाजों की डिफेंस तकनीक खराब हो गई है, तो यह भारत में भी मान्य है।"

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here