Home मध्य प्रदेश शॉर्ट सर्किट से इंजन में हुआ ब्लास्ट, परिवार सुरक्षित बाहर निकल आया,...

शॉर्ट सर्किट से इंजन में हुआ ब्लास्ट, परिवार सुरक्षित बाहर निकल आया, भीषण आग में पूरी कार जल गई

7
0
Jeevan Ayurveda

शिवपुरी
सुरवाया थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर शुक्रवार की दोपहर एक कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार को आग की लपटों ने घेर लिया।
कार में सवार परिवार आग फैलने के पहले ही सुरक्षित बाहर निकल आया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने आगजनी कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
ससुराल घूमने जा रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार कानपुर निवासी सय्यैद शहनबाज अपनी इग्निस कार से परिवार के साथ वीक एंड की छुट्टियां मनाने के लिए गुना स्थित ससुराल जा रहे थे। कार में तीन पुरूष, दो महिला व एक बच्चा सवार था। शुक्रवार की सुबह कानपुर से चलकर दोपहर के समय वह अमाेला व सुरवाया के बीच में पहुंचे। भीषण गर्मी के कारण कार गर्म होने से इंजन में शॉर्ट सर्किट हुआ। कार ने आग पकड़ ली। कार चला रहे सय्यैद शाहनबाज के भांजे मेहमूद को लगा की चलती कार के इंजन में आग लग गई। इस पर उन्होंने कार को सड़क किनारे खड़ा कर पूरे परिवार को बाहर निकाला।

आग से जली पूरी कार
उसके आग को बुझाने की कोशिश से पहले ही आग ने भीषण हो गई। पूरी कार आग की चपेट में आकर जल गई। कार में सवार लोगों को कुछ मिनट तक पता नहीं चलता कि कार में आग लग गई है, तो शायद यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था।

Ad
Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here